
पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट
पखांजुर। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला (primary school) छिंदपाल में पदस्थ प्रधान अध्यापक (head master) लोमेश कुमार सोनी को निलंबित (suspend) कर दिया गया है।
थाना मंदिर हसौद (Mandir hasaud) के अपराध क्रमांक 590/19, धारा-420, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया । इस मामले में लोमेश कुमार सोनी को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला रायपुर में पेश किया गया।
जहां से उसे जेल (jail) भेजे जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय अंतागढ़ नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।