नए उपस्वास्थ्य केंद्र सृजित कर अंशकालिक चतुर्थ कर्मचारी प्रदाय करें – स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ…

शासन के गाइडलाइन के अनुसार सामान्य क्षेत्रों में 5000 और पहाड़ी क्षेत्रों में 3000 की जनसंख्या के आधार पर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है लेकिन धीरे धीरे जनसंख्या वृद्धि के फलस्वरूप कई उप स्वास्थ्य केंद्र आज 10000 से 12000 की जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे है जिससे की कर्मचारी को कार्य की अधिकता एवम् कर्मचारियों की कमी से कार्य दबाव व कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है ।
यहा तक की उस स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई का कार्य के लिए कोई सफाई कर्मचारी भी कार्यरत नही है जिससे की कई बार वहा पदस्थ कर्मचारियों को ही सफाई कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ता है इसलिए स्वास्थ्य संचालक महोदय से एक सफाई कर्मचारी को नियुक्ति करने एवम् जहा ज्यादा जनसंख्या वाले उप स्वास्थकेंद्रो को चिन्हित कर नए केंद्र सृजित करने के लिए पत्राचार किया गया है । ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर और गुणवत्तापूर्ण संचालन हो सके ।