
रायपुर। असम में पुलिस के द्वारा नरसंहार के खिलाफ आज रायपुर के अलग- अलग स्थानों में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक और स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार असम की भाजपा सरकार में पुलिस द्वारा किये गए नरसंहार के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर के नेतृत्व में गाँधी मैदान, रायपुर में सभी पदाधिकारियों द्वारा ज़ोरदार विशाल विरोध प्रदर्शन किया.
इसी तारतम्य में स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) छत्तीसगढ़ द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन ने मुसलमानों को प्रताड़ित करने वाले असम पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर ने बताया कि असम में मानवता को शर्मशार करने वाली जो घटना हुई है वो सिर्फ़ और सिर्फ़ भाजपा के द्वारा फैलाये जा रहे नफ़रत का नतीजा है। आपने देखा होगा कि किस तरह एक ऑफिसियल पत्रकार पुलिस के भरपूर समर्थन से अपनी नफ़रत का इज़हार कर रहा है क्योंकि असम की भाजपा सरकार के समर्थन से ही मज़लूमो को निशाना बनाया गया। लोकतंत्र की इस हत्या को बर्दाश्त नही किया जायेगा।
वहीँ एसआईओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सलमान अहमद ने अपने बयान में कहा कि इस तरह से मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न असम में लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है, और इसी के साथ राष्ट्रीय सचिव तहूर अनवर ने प्रदर्शन में आए हुए सभी लोगों के सामने अपनी बात रखी तथा महिला विंग से फाखरा साहिबा ने अपनी बात प्रस्तुत की व अंत में प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अजीज ने भी सभा को सम्बोधित किया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर, उपाध्यक्ष सकलैन कामदार, प्रभारी महामंत्री मोहम्मद सरोश, रायपुर जिलाध्यक्ष परवेज़ अहमद, तेजिंदर सिंह होरा, हैदर अली, हजरून बानो, अभिषेक शुक्ला, शब्बीर खान, रोहित जैन, नाज़िम अली, जुबेर आलम, वक़ील रिज़वी, जावेद नक़वी, साहिल हुसैन, शाहबाज़ अली, जुनैद हुसैन, उमर अहमद, एहफान(सोनू) मोहम्मद, वसी हैदर, जुनैद हुसैन, नदीम सलाट, मनिंदर सिंह, वक़ील हैदर, शादमान अली, तफ़ज़्ज़ुल हसन, राज़ीक खान. एसआईओ रायपुर की ओर से अध्यक्ष एसके अमानुल्लाह व जमात ए इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष रज़ा कुरेशी व अन्य सदस्य अनस, उमर, मो. उबैद व अन्य लोग उपस्थित थे।