लंबित वेतन समझौते के खिलाफ बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी भी
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में पिछले चार वर्षों से लंबित वेतन समझौते के खिलाफ सेल व्यापी हड़ताल के तहत बोरिया गेट संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह 8 से 9 बजे तक जाम कर दिया गया। सभी यूनियन के द्वारा वेतन समझौता नहीं होने पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें बीएसपी के ठेका श्रमिक भी शामिल हुए।
इस प्रदर्शन में एटक एचएमएस सी-2 बीएमएस 12 इस्पात श्रमिक मंच स्टील वर्कर्स यूनियन लोकतांत्रिक इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। आज सुबह से ही बोरिया गेट में काले झंडे दिखाकर वेतन समझौता नहीं होने के कारण जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। बीएसपी के कर्मी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए, और अपने काम पर जाने से पहले कर्मियों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर अंदर प्रवेश किया। संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि 29 जून को एक दिवसीय भूख हड़ताल इक्विपमेंट चैक पर की जाएंगी।