रायपुरः बस्तर में बीजेपी नेताओं पर नक्सली हमले, टारगेट कीलिंग और धर्मान्तरण के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में कामरोको प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की। लेकिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा होने की वजह से इसे स्वीकार नही किया गया जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
हांलाकि बीजेपी विधायकों के हंगामें के बीच ही कांग्रेस विधायक देवेन्द्र योदव ने अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू कर दी। बीजेपी विधायकों के आरोपों पर सत्तापक्ष के कई मंत्री और विधायकों ने आक्रामक तरीके से प्रतिकार किया जिसकी वजह से समूचा सदन हंगामें की भेंट चढ़ गया और उपाध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 10 मिनट तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।