रायपुर। लाॅकडाउन के बीच ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कतों के बीच प्रदेश में अब लाउडस्पीकर से पढ़ाई होगी। स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम लाउडस्पीकर के मॉडल पर ऑफलाइन पढ़ाई करवाने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब लाउड स्पीकर से स्कूलों में पढ़ाई कराई जाएगी। सभी जिलों की प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक स्कूल में इस योजना को उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. टेकाम ने कहा कि बस्तर जिले में लाउड स्पीकर से 56 पंचायतों में पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह मॉडल बनेगा। यह ऑनलाइन पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था है।
कोविड की वजह से हुए लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने बहुत तेजी से प्रतिक्रिया दी है। ऑनलाइन अध्ययन सुविधा के साथ-साथ ऑफलाइन के लिए भी विभिन्न मॉडल सोचकर उनका क्रियान्वयन शिक्षकों ने किया है। विभाग ऐसे सभी शिक्षकों का आभार मानता है, जिन्होंने कोविड के दौरान अपने-अपने घर से नियमित ऑनलाइन कक्षाएं ली हैं। इसके अलावा हमारे बहुत से शिक्षक साथियों ने विभिन्न ऑफलाइन मॉडल को भी सफलतापूर्वक लॉन्च किया। लगभग 10 ऐसे मॉडल हमारे राज्य में शिक्षकों द्वारा क्रियान्वित किए गए हैं।