दिल्ली- त्योहार के सीजन में पेट्रोल-डीजल के साथ अब सीएनजी-पीएनजी और एलपीजी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. आम आदमी की जेब में लगातार इन बढी हुई कीमतों से असर पड़ रहा है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी ने कई शहरों में सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आज बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में सीएनजी 50 रुपये किलो महंगा हो गया.
जानकारी के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिया है. कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी. 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं.
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी 65.02 रुपये प्रति किलो, यूपी के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66.54 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपये प्रति किलो, हरियाणा के गुड़गांव में 58.20 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 58.90 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल में 57.10 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
इसके अलावा कंपनी ने पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया है. 13 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति एससीएम होगी. इसके साथ ही, यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 34.86 रुपये प्रति एससीएम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.37 रुपये प्रति एससीएम, हरियाणा के गुड़गांव में 33.31 रुपये प्रति एससीएम, रेवाड़ी और करनाल में 33.92 रुपये प्रति एससीएम पहुंच गई.