राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान,18 जुलाई को होगी वोटिंग, देश को इस दिन मिलेंगे नए महामहिम

Presidential Election 2022: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिलेंगे। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद भारत के 15वें राष्ट्रपति कौन होंगे, इसे लेकर हर एक देशवासी के मन में जिज्ञासा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की कुल संख्या 4,809 होगी, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक शामिल हैं। राज्यसभा के महासचिव निर्वाचन अधिकारी होंगे। सांसदों के लिए वोटिंग का स्थान संसद और विधायकों के लिए संबंधित राज्य की विधानसभाएं होंगी लेकिन पूर्व सूचना पर किसी भी अन्य लोकेशन पर वोट डाले जा सकते हैं। इसके लिए कम से कम 10 दिन पहले सूचना देनी होगी ताकि वोटिंग की व्यवस्था उस स्थान पर की जा सके। वोट डालने के लिए आयोग अपनी ओर से पैन प्रोवाइड कराएगा। अन्य पैन का इस्तेमाल करने पर मतगणना के समय वोट अवैध करार दिया जाएगा।
राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम इस प्रकार है
• राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 15 जून से शुरू होगी।
• नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून होगी।
• 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
• नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई होगी।
• राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को और जरूरी पड़ने पर मतगणना 21 जुलाई को होगी।