राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद ने किया मतदान
कालीतारा मंडल ने 110 साल की उम्र में किया मतदान
दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज चुनाव ( election) हो रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind)और प्रथम महिला सविता कोविंद ने मतदान ( Vote) किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind)और प्रथम महिला सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला। इसी बीच खबर है कि दिल्ली की सबसे उम्रदराज महिला कालीतारा मंडल ने 110 साल की उम्र में मतदान किया। तो वहीं दिल्ली के बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में तैनात अधिकारी उधम सिंह की हार्टअटैक (heart attack) से मौत हो गई। यहां की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 672 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह 10 बजे तक 4ण्33 फीसदी मतदान हो चुका था।