छत्तीसगढ़
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मां महामाया देवी के दर्शन के लिए पहुंची रतनपुर, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
बिलासपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी रतनपुर में स्थित आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने माँ महामाया देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीविश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित मंदिर समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
यहां से वे गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुई। साढ़े तीन घंटे बिताने के बाद वह रायपुर लौट जाएंगी। उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर अफसर और जवानों को तैनात किया गया है।