देशभर में आज दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर रामलीला में पहुंचे। जहाँ दोनों ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर रावण दहन किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों का तिलक किया।
लाल किले के माधव दास पार्क में हो रही इस रामलीला का आयोजन श्री धार्मिक लीला कमेटी करती है। कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मु को त्रिशूल और PM मोदी को गदा दी।
बता दे की दिल्ली के प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए हर बार की तरह इस बार भी इको फ्रेंडली सामग्री से रावण, मेघनाद और कुम्भकरण का पुतला बनाया गया है. रावण दहन कार्यक्रम से पहले राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन हुआ. राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर उसका अंत किया.इसके बाद रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया गया.
गौरतलब है की हिंदू समाज में विजयादशमी के त्योहार का खास महत्व है. हर साल 9 दिन की नवरात्रि के बाद दशमी के दिन ये त्योहार आता है. इस दिन देश के हर राज्य और जिले में जगह-जगह रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला जलाया जाता है.
इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मना जाता है कि त्रेतायुग में भगवान राम ने दशहरा के दिन ही रावण का वध किया था. इसलिए इस दिन को भगवान राम की जीत के उत्सव के रूप में मनाते हैं.