
रायपुर- आज प्रत्याशियों का मतदान पेटी में बंद उनके किस्मत का भाग्य खुलेगा। जिससे पता लगेगा कि कौन जीता कौन हारा. बता दें कि अलग-अलग निर्धारित जगहों पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई है।
बिरगांव नगर निगम को लेकर प्रारम्भिक रुझान सामने आये है. जिसमे…
6 वार्ड में कांग्रेस को बढ़त
4 में जोगी कांग्रेस को बढ़त
1-1 में बीजेपी और निर्दलीय को बढ़त वही शेष वार्डों में छंटनी का कार्य जारी है।
इस दौरान 11 नम्बर वार्ड की मत पेटी पहले से खुली होने पर प्रत्याशियों और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसको लेकर प्रत्याशी कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. फर्जी मतदान के बाद फर्जी मत गणना के आरोप लगा रहे हैं.