देश-विदेश
CBI मामले में ट्वीट कर फंसे प्रशांत भूषण, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को अवमानना का नोटिस भेजा है. उन्होंने नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाए जाने के खिलाफ ट्वीट किया है.
अपने ट्वीट्स में उन्होंने कोर्ट में जारी सुनवाई पर टिप्पणी की थी. यह नोटिस केंद्र सरकार और एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की तरफ से दायर की गई याचिकाओं के बाद भेजा गया है.
प्रशांत भूषण ने यह नोटिस स्वीकार किया है और जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का वक्त मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी.