भारत में सड़कों पर चिपकाए इजरायली झंडे के पोस्टर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र। पुणे की सड़कों पर इजरायली झंडे के पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टर में जूते के निशान भी छपे मिले हैं। शहर की कई सड़कों पर इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं। शहर के चार थानों में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है।
पुणे के लश्कर, समर्थ, कोंढवा और खड़क पुलिस स्टेशनों में आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सड़कों पर लगे पोस्टर को हटा दिया है। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 6 आरोपियों में से 3 को हिरासत में लिया गया है।
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी जंग
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती इलाकों में घुसकर इजरायली सैनिकों और आम लोगों पर हमला भी किया था। इन हमलों में अब तक 1400 लोग मारे गए हैं। वहीं, इन हमलों के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इन हमलों में अब तक 4600 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 14 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।