
बीजापुर। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के बाद मतदान कर्मी बीजापुर पहुंच रहे हैं। तीन नवंबर को मतदान दलों को रवाना किया गया था। कई ऐसे मतदान दल जिन्हें हेलीकाप्टर से ले जाने के बाद 8-10 किमी पैदल भी चलना पड़ा।
जानकारी के अनुसार बीजापुर विधानसभा के पुसनार, गंगालूर तर्रेम, पामेड़, बेदरे, फरसेगढ़, कुटरू, उसूर व मिरतुर क्षेत्र के सैकड़ों मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर द्वारा गुरुवार सुबह से लाने का क्रम जारी है। मतदान कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से कैंप में रखा गया था। ईवीएम व पीठासीन अधिकारी को मतदान के दूसरे दिन लाया गया। अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण मतदान कर्मियों को सुरक्षित हेलीकाप्टर से बीजापुर लाया जा रहा है। कैंप में मिली सहायता लेकिन परिवार की चिंता से परेशान रहे।