
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर अब तक तारीख तय नहीं हो पाई है और न ही, धान खरीदी के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हो पाई है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मांग की है कि धान खरीदी 1 नवंबर से ही शुरू होनी चाहिए।
कांग्रेस की धान खरीदी की मांग को लेकर बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, अभी धान पककर तैयार ही नहीं हुआ किसान कहां से परेशान हो रहे हैं। धान खरीदी को लेकर मंत्री मंडलीय समिति की बैठक हो चुकी है। इस साल 160 लाख मेट्रीक टन धान ख़रीदा जाएगा। सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने की चिंता कर रही है।
उल्लेखनीय है कि, धान खरीदी के लक्ष्य में वृद्धि की मांग करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि, अब तक तिथि का ऐलान न होने से किसान चिंतित हैं। राज्य सरकार 1 नवंबर से करें धान खरीदी की शुरुआत करे और धान खरीदी का लक्ष्य 200 लाख मीट्रिक टन तय हो।