
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया। जिसको लेकर अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. भाजपा द्वारा किये गए विरोध पर कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए भाजपा नेताओं के अब छत्तीसगढ़ आने पर काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है. तो वहीं अब इसपर भाजपा की ओर से भी जवाब आया है. जिसमें भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेसी भी न भूलें कि आगे भी उनके नेता छत्तीसगढ़ में आएंगे तब उसके बाद भाजपा उनका किस प्रकार से स्वागत करेंगे। इसके लिए भी वह तैयार रहें। READ MORE: एयर इंडिया बिक ही गया है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया किस चीज के मंत्री रह गए- सीएम भूपेश बघेल
शुरुआत भाजपा ने की है, पर ख़त्म हम करेंगे- कांग्रेस
बता दें भाजपा द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस की ओर से जवाब आया है. जिसमें रायपुर पश्चिम विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने गलत परंपरा की शुरुआत की है. राष्ट्रीय नेताओं को काला झंडा दिखाना उनका विरोध करने की शुरुआत भाजपा ने की है लेकिन इसका समापन कांग्रेस पार्टी करेगी। हम और हमारे अग्रिम संगठन आज भारतीय जनता पार्टी का जो भी नेता छत्तीसगढ़ आएगा उसका विरोध किया जाएगा। उसे काले झंडे दिखाए जाएंगे उनके कार्यक्रम में जाकर हम काले झंडे दिखाएंगे। विकास उपाध्याय ने कहा कि इसकी शुरुआत कल से ही की जाएगी। कल भारतीय जनता पार्टी के केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी रायपुर आ रहे हैं जिसका विरोध अब कांग्रेस द्वारा किया जाएगा.
मिलेगा मुंह तोड़ जवाब- बीजेपी
विधायक विकास उपाध्याय के बयान के बाद अब बीजेपी की ओर से भी विरोध करने के मामले में जवाब आया है. बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास कहा कि हम विपक्ष की भूमिका में है और हमने जो काला झंडा दिखाया है यह हमारा सांकेतिक प्रदर्शन था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता अगर गुंडों की भाषा बोल रहे हैं और धमकी दे रहे हैं तो इस चुनौती को भी बीजेपी स्वीकार करती है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, इसी प्रकार से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में अगर बाधा डालने का प्रयास किया तो मुंह तोड़ जवाब मिलेगा. इस बात को कांग्रेसी भी ना भूलें कि आगे भी उनके नेता छत्तीसगढ़ में आएंगे। तब उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता उनका किस प्रकार से स्वागत करेंगे. इसके लिए भी वह तैयार रहें।