राजीव भवन में ईडी के छापे के बाद गरमाई सियासत, महंत ने कहा बिना सबूत के सरकार कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के छापे के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ कांग्रेस नेताओं के परेशान करने का काम कर रही है। जबकि उनके पास कोई सबूत नहीं है। डॉ. महंत ने मीडिया से चर्चा में कहा ईडी सालभर से छापा ही मार रही है। यह हमारे लिए दुख का विषय हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए, हम इसकी निंदा करते हैं।
वहीं इस मामले पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उन सबको जेल जाना चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष के सालभर से छापा पड़ने के आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने जितना नोट छापा है, उसी के विरुद्ध यह छापा है। ईडी का छापा वहां पड़ा है, जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है।
इधर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। वे मिल रही जानकारियों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से छततीसगढ़ को लूटने का काम किया है। ईडी तथ्यों के आधार पर ही छापा मार कार्यवाही कर रही है।