
जगदलपुर। प्रदेश में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. कुछ दिन पहले राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की गिरफ्तारी को लेकर जमकर बवाल मचा था. वही अब खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री व भाजपा नेता केदार कश्यप की भी गिरफ्तार हुई है. बता दें कि कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा संजय गांधी वार्ड के चालीस परिवारों से आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने के मामले पर भाजपा ने आज नगर बंद का आह्वान किया था. जहां नगर बंद करवाने निकले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए रमन सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि क्या छत्तीसगढ़ में “अघोषित आपातकाल” है? आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन भूपेश बघेल सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है. रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी.
क्या छत्तीसगढ़ में "अघोषित आपातकाल" है?
आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन @bhupeshbaghel सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है।
रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी। pic.twitter.com/WXooLvbcOh
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 8, 2022