
रायपुर- छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज होते दिखाई दे रही है. जहाँ आज अचानक 18 विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. जिसमें प्रदेश स्तर पर राजनीतिक बड़ा बदलाब देखने को मिल सकता है।
बता दें कि दिल्ली में इन सभी को आज 5 बजे तक दस जनपथ में उपस्थिति अनिवार्य है। खबर है कि वहाँ प्रियंका गांधी बैठक लेंगी. वही कोई बड़े बदलाव की खबर मिल सकती है.
वही संचार विभाग के प्रमुख सुनील आनंद शुक्ला का कहना है कि आज 18 विधायकों का जो दिल्ली दौरा है, वह चुनावी समीकरण तैयार करने के लिए बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के चुनाव को देखते हुए प्रचार-प्रसार और रणनीति तैयार करने बुलाया गया हैं.
आज दिल्ली जाने वाले नेताओं में विधायक- सत्यनारायण शर्मा, भुवनेश्वर सिंह बघेल,इंद्रशाह मांडवी,कुलदीप जुनेजा,राजमल बेजम,रेखचंद जैन,लक्ष्मी ध्रुव,विनोद चन्द्राकर,गुलाब केमरो,रामकुमारयादव, अरुण वोरा और संगठन के नेताओं में लक्ष्मण पटेल,मोतीलाल देवांगन,प्रतिमाचंद्राकर,अंबिका मरकाम,प्रेमचंद जायस,चेतराम साहू,चुन्नीलाल साहू और जनकराम वर्मा को आज 5 बजे तक दस जनपथ में उपस्थिति अनिवार्य है.