राखी सावंत को पुलिस ने लिया हिरासत में, एक्ट्रेस से थाने में पूछताछ जारी

मुंबई। कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गुरुवार को मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा द्वारा राखी के खिलाफ की गई शिकायत पर एक्ट्रेस राखी सावंत को हिरासत में लिया है। शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि राखी सावंत ने उनके अनुचित वीडियो और तस्वीरें वायरल कीं हैं।
जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत को आगे की पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन लाया गया है। जिसके बाद उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि राखी सावंत की अग्रिम जमानत अर्जी बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की बात करें तो, पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2022 में राखी सावंत और दूसरी मॉडल ने आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं शिकायत पर राखी सावंत और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।