राजधानी में देर रात नशे की पार्टियों पर पुलिस की सख्ती, कई क्लबों पर छापा!
Police strictness on drug addiction late night in the capital, raid on many clubs!

हिमांशु/राजधानी में देर रात तक संचालित हो रही नशे की पार्टियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रायपुर पुलिस ने आधी रात के बाद शहर के कई होटल, क्लब, कैफे और बार में एक साथ दबिश दी।
पुलिस की यह कार्रवाई शहर के वीआईपी रोड स्थित नामी क्लबों में की गई, जिनमें हाइपर क्लब, IP क्लब, एल्सवेयर,और ऑन द रॉक्स शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन स्थानों पर देर रात तक शराब, डीजे और अन्य नशीले पदार्थों के साथ पार्टियां चल रही थीं।
कार्रवाई का नेतृत्व एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला और डीएसपी स्तर के अन्य अधिकारी कर रहे थे। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच-पड़ताल की और नियमों के उल्लंघन के मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब इन क्लबों की गतिविधियों की निगरानी और तेज़ करने की तैयारी में है।