उत्तरप्रदेश- उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहाँ महिला ने देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं महिला ने इसके बाद प्रेमी के 12 टुकड़े करके घाघरा नदी में फेंक दिया. अब इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाभी और देवर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
आपको बता दें पूरा मामला बारांबाकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार कई दिनों से मृतक लवकुश लापता चल रहा था. ऐसे में मृतक की पत्नी अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी . पुलिस ने बताया कि मृतक लवकुश का अवैध संबंध अमोली कला की रहने वाली एक महिला के साथ था. जहां महिला का पति बीते कई दिनों से जेल में था. महिला के देवर को जब इस बात का पता चला तो वह आग बबूला हो गया. ऐसे में उसने अपनी भाभी पर दबाव बनाकर लवकुश को जान से मारने का प्लान बना डाला.
शव के 12 टुकड़े कर नदी में फेका…
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला के देवर ने बताया कि भाभी के साथ प्लान बनाकर लवकुश को अपने घर बुलाया और फिर उसकी नुकीले हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी देवर ने अपनी भाभी को मायके भेज दिया. फिर देवर ने रामनगर से बांका ले जा कर मृतक लवकुश के 12 टुकड़े कर दिए और उसके शरीर के टुकड़ों को बोरियों में भरकर घाघरा नदी में फेंक दिया. इस हत्याकांड के मामले का सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने खुलासा किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.