सेंट्रो कार से पुलिस ने जब्त किया 10 किलो गांजा, आरोपी फरार

अम्बिकापुर। सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सेंट्रो कार से 10 किलो अवैध गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब्त गांजे की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि सीतापुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेश नारंग व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिला था कि ग्राम तमता के भोजराज चौहान सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04H 0209 में ग्राम कांसाबेल तमता व केरजु, कुनमेरा होते हुए सीतापुर की ओर जा रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीतापुर पुलिस ने सरगुजा बॉर्डर पर उक्त वाहन को धरपकड़ हेतु विशेष सतर्कता दिखाते हुए पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सैंटरो चालक को यह आभास हो गया था कि पुलिस उसे पकड़ने वाली है. तभी वह रास्ता में अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।
पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही लेकिन गाड़ी को जब्त कर लिया हैं. गाडी में 10 किलो गांजा बरामद हुआ कीमत एक लाख बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि पुलिस को कार में आरोपी का आधार कार्ड .व अन्य डॉक्यूमेंट भी बरामद हुआ है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्र रवाना हो चुकी है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर भोजराज चौहान के विरुद्ध 20B-NDOS एक कठोर कार्रवाई की है।