
सूरजपुर- सूरजपुर की रेवटी पुलिस ने दर्जन भर मवेशियों से भरे ट्रक को आज सोमवार को हिरासत में लिया है. वहीं ट्रक चालक फरार हो गया. दरअसल,अम्बिकापुर बनारस मार्ग में भैसों से भरे ट्रक को ले जाने की जानकारी मिली. जिस पर रेवटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को बरामद किया.
पूरे मामले में पुलिस तुरंत जांच के लिए मौके पर पहुँची. जहाँ जांच के दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. वहीं पुलिस ने मवेशी से भरे ट्रक को बरामद कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.