
रायपुर। तेलिबांधा में पान दुकान की आड़ में हुक्का की होम डिलीवरी का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने जन्नत पान पैलेस के संचालक राजा जुर्यानी को हुक्का और प्लेवर की होम डिलीवरी करते पकड़ा है.आरोपी के कब्जे से 5 नग हुक्का पाट व लगभग 1.5 लाख का जरदायुक्त रॉ मटीरीयल फ़्लेवर जब्त किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पान दुकान संचालक लिमिटेड लोगों से ऑर्डर लेकर हुक्का की होम डिलीवरी करता था. ग्राहक बनकर तेलिबंधा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. वही पुलिस पान दुकान संचालक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की है.