रायपुर। राजधानी रायपुर के रविभवन में एप्पल विजिलेंस टीम और पुलिस ने दबिश दी. जिसमें 3 मोबाइल दुकानों जय मोबाइल एसेसरीज और एसकेआर मोबाइल समेत मोबाइल पावर नाम की दुकानों पर दबिश दी गई. भारी मात्रा में एप्पल कंपनी के नकली एयरपोडस, मोबाइल कवर समेत भारी मात्रा में नकली सामान जब्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जब्त नकली सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए है. दुकान संचालक नितेश खत्री और रितेश कुमार अंदानी समेत विनय कृष्णानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संदीप तंवर निवासी मकान नं0 605, सुमेर नगर, वार्ड क्रं 12, मानसरोवर थाना मुहाना मंडी जयपुर राजस्थान ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में ग्रीफेन आईपी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले 04 वर्ष से जांच अधिकरी के पद पर नियुक्त है। प्रार्थी की कपंनी द्वारा उसे एप्पल कंपनी ने अनेक नकली उत्पादों के विक्रय की जांच एवं रोकथाम के कार्य हेतु अधिकृत किया है। जिला रायपुर के गोलबाजार रविभवन के प्रथम तल स्थित जय मोबाईल एसेसरीज, एस के आर मोबाइल एसेसरीज एवं मोबाइल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज के दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों में एप्पल कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली सामानों की बिक्री किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी के साथ दुकानों में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जय मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नितेश खत्री निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कंपनी का नकली उत्पाद यू.एस.बी. केबल अडप्टर 107 नग कुल कीमती 29,960 रू., यूएसबी लाईटनिंग केबल 51 नग कुल कीमती 6,630 रू., एयरपोट्स 44 नग कुल कीमती 28,600 रू. एवं मोबाइल का बैक कवर 275 नग कुल कीमती 30,250 रू. जुमला कीमती 95,440 रू. होना पाया गया।