जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, नोटों के बंडल के साथ 24 जुआरी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक जुए के अड्डे में छापा मारा गया। यहां मौजूद जुआरियों की तादाद इस बात की तस्दीक कर रही थी कि इन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। दो दर्जन से ज्यादा लोग यहां जमा होकर लाखों के दांव लगा रहे थे। पुलिस ने जब रुपयों की जब्ती शुरू की तो एक के बाद एक नोट के बंडल निकले जा रहे थे। यह देखकर अफसर भी हैरान थे। यहां से 10 लाख 10 हजार 280 रुपए की बरामदगी पुलिस ने दर्शाई है।
आजाद चैक थाने की टीम के साथ एडिशनल एसपी लखन पटेल भी मौजूद थे। अचानक पुलिस जुए के अड्डे पर पहुंच गई। कोई जुआरी भाग ना सके, इसलिए बाहर भी फोर्स तैनात थी। मोमिनपारा के तंग गलियों के एक मकान में पिछले कई सालों से यह अड्डा ऑपरेट हो रहा था। बाइक से पुलिस अधिकारी इन ठिकानों तक पहुंचे। पुलिस की टीम ने मौके से 24 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यहां से 23 मोबाइल फोन जब्त किए गए। सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में जुए और सट्टे का धंधा सालों से चला रहे मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।