
सुकमा। जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को 36 लाख से की नकदी के साथ पकड़ा है। युवक बाइक से जगदलपुर से तेलंगाना के भद्राचलम पैसे लेकर जा रहा था। शनिवार की रात पुलिस ने वाहनों की रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित इलाके मनीकोंटा के CRPF कैंप के सामने शनिवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान जगदलपुर की तरफ से बाइक में एक युवक आया। जगदलपुर की तरफ से आ रहे युवक को जवानों ने रुकवा कर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम लिंगना मधु बताया। जवानों ने युवक की तलाशी ली, तब युवक के पास नोटों से भरा बैग मिला। जब नोटों की गिनती की गई तो करीब 36 लाख 43 हजार रुपए निकले।
जवानों ने पैसों के बारे में पूछा तो युवक ने मिर्ची तोड़ने वाले मजदूरों को पेमेंट करने के बारे में बताया। उसने बताया कि वह यह पैसे जगदलपुर से लेकर आ रहा था। जिसे वह तेलंगाना लेकर जा रहा था। फिलहाल युवक अभी पुलिस की हिरासत में है। युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले में पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।