BREAKING : पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया जारी

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले उन्हें अमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों में पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, वह पेश नहीं हुईं और उन्होंने और समय मांगा।
नुपूर शर्मा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के मामले में पिछले सप्ताह कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं थीं। शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे।
दरअसल नूपुर शर्मा ने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने को भेज गए ई-मेल में कहा था कि यदि वह कोलकाता पहुंची तो उनपर हमला हो सकता है। इसलिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। इसके अलावा वह नरकेलडंगा थाने की तरफ से जारी समन पर भी इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं थीं।