crimeअंबिकापुरक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरलाइफ स्टाइलहादसा
पुलिस के घर चोरी, AK-47 सहित 90 राउंड और सोने चांदी पार!
Police house theft, 90 rounds including AK-47 and gold and silver cross!

डेस्क/अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी आशीष तिर्की के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने आरक्षक आशीष तिर्की के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चुराए हैं। इसके अलावा, घर से सोना-चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए हैं।यह वारदात गांधीचौक के पास स्थित आरक्षक आशीष तिर्की के घर पर हुई, जो बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन हैं। उनका घर गांधीनगर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, खासकर एके-47 राइफल और कारतूस की चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।