रायपुर। राजधानी के देवपुरी स्थित साई वाटिका कॉलोनी में 20 दिन पहले हुए लाखों रुपए की डकैती मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को वारदात में अंतरराज्यीय गिरोह के संलिप्त होने की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम जल्द कई अन्य राज्यों के लिए रवाना होने की तैयारी में है।
बता दें देवपुरी मुख्य मार्ग से महज 1 किलोमीटर दूर साईं वाटिका कॉलोनी में 3 अप्रैल की दरमियानी रात मेडिकल कारोबारी के घर 7 नकाबपोश डकैत घुस आए। डकैत न तो अपने साथ हथियार रखे थे न ही परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाएं हैं। नकाबपोश डकैत घर के लोगों को बंधक बनाकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम कुल 13 लाख रुपयों के डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। डकैत जाते वक्त कारोबारी की एक्टिवा भी लेकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस की 12 सदस्यों की विशेष टीम ने देवपुरी से अभनपुर, मंदिर हसौद और कुम्हारी टोल नाका तक करीबन 3 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक्टिवा पर संदिग्ध रूप से कुछ लोग तो जाते जरूर दिखें, लेकिन उनकी स्पष्ट पहचान नही हो सकी।