छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
पुलिस परिवारों ने चीचा चौक के पास किया चक्काजाम, विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात…

रायपुर। नया रायपुर से अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ 100 से अधिक पुलिस परिवार सड़क पर धरने पर बैठ गये है। पुलिस परिवार ने विभिन्न मांगों को लेकर नया रायपुर में मंत्रालय, पीएचक्यू और इंद्रावती भवन जाने का रास्ता रोक दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग शामिल हैं।
एयरपोर्ट चौक से आगे चीचा चौक वाले रास्ते में सड़क जाम कर दिया है। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। तब तक मंत्रालय, पीएचक्यू के शीर्षस्थ अधिकारियों की गाड़ियां वहां पहंच गई। अफसरों को फंसा देख पुलिस ने गांव होकर रास्ता बनाया।
कुछ सीनियर अधिकारियों को पुलिस ने अभी-अभी पायलटिंग करके मंत्रालय और पीएचक्यू पहुंचाया है। बता दें कि कल सोमवार को भी पीएचक्यू का घेराव करने जा रहे पुलिस परिवारों को पुलिस ने वापस लौटा दिया था।