पुलिस विभाग ने पुलिस परिवार के छात्रों को अच्छी शिक्षा देने की पहल की, बच्चों में काफी उत्साह
सूरजपुर। स्कूली छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा कि व्यवस्था बनाने शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन को कई पहल करते देखा है. लेकिन जिले कि पुलिस विभाग ने पुलिस परिवार के छात्रों को अच्छी शिक्षा देने की पहल की है जिसे लेकर जिले के छात्रों में काफी उत्साह है.
सूरजपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था कि बदहाली को लेकर आए दिन सवाल खड़े होते रहते है और अभिभावक छात्रों कि प्राथमिक शिक्षा के लिए भी दुसरे जिलो का सहारा लेते नजर आते है. ऐसे में दिन रात अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते पुलिस अधिकारी कर्मचारी तो अपने बच्चो को समय भी नहीं दे पाते।
पुलिस परिवार के बच्चो को अच्छी शिक्षा और मोटीवेशनल तरीके देने के लिए हर पुलिस कर्मी चिंतित ही नजर आता है. ऐसे मे जिले कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार के बच्चो के लिए एक नई पहल करते हुए अग्रसर कार्यक्रम कि शुरुआत कि है.
जहां पुलिस परिवार के बच्चे स्कुली शिक्षा के बाद रोजाना आनलाइन क्लास ले रहे है और जिले के नामचिन शिक्षक निस्वार्थ भाव से इन बच्चो को शिक्षा दे रहे है. जहां सभी विषयो के प्रश्नो के उत्तर से रुबरु हो रहे है. तो वही शिक्षको के साथ जिले के अधिकारी और देश के कई नामचीन हस्ती इन बच्चो को मोटीवेशनल क्लास भी दे रहे है, जिससे बच्चे बेहद खुश है.
एक ओर जब पुलिस कर्मी जैसे अभिभावक अपने बच्चो के साथ समय नही दे पाते ऐसे मे बच्चे के उज्जवल भविष्य कि चिंता बने रहती है. लेकिन एसपी भावना गुप्ता कि अग्रसर कार्यक्रम अब बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा को अग्रसर कर रहा है. जहां जिले के सौ से ज्यादा निजि और शासकिय स्कुल के शिक्षक निस्वार्थ भाव से स्कुल के बाद जिले के 450 से ज्यादा पुलिस परिवार के बच्चो को आनलाईन क्लास देकर उनके विषय संबंधित डाउटस क्लीयर कर रहे है. तो वही बिहार से नामचीन सुपर 30 कोचिंग क्लास के संस्थापक आनंद कुमर भी जिले के बच्चो को मोटीवेट करते नजर आए.
सूरजपुर जिले मे बीते पंद्रह दिनो से अग्रसर कार्यक्रम के तहत पुलिस परिवार के बच्चो को आनलाईन शिक्षा दिया जा रहा है. ऐसे में 14 नवंबर को इन बच्चो और शिक्षको को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया और अग्रसर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. जहां पुलिस अधीक्षक ने सभी शिक्षको का धन्यवाद देते हुए छात्रो के उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाए भी दी और आने वाले दिनो मे पुलिस परिवार के छात्रो के साथ जिले के जरुरत मंद बच्चो को भी अग्रसर कार्यक्रम के तहत आनलाइन क्लास दीए जाने कि बात करते नजर आई.
दिनरात ड्युटी करते पुलिस अधिकारी कर्मचारी के छात्रो को मोटीवेट करने और अच्छी शिक्षा के लिए शुरु किया गया अग्रसर कार्यक्रम आने वाले दिनो में निश्चित ही बच्चो के भविष्य को अग्रसर करने में मील का पत्थर साबित होगा।