
बेमेतरा- बेमेतरा थाना बेरला को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हसदा मे विघनेश्वर बंजारे अपने मकान के पास अहाता मे अवैध रूप से बिक्री करने अधिक मात्रा मे शराब रखा है। पुलिस गवाह के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया तो विघनेश्वर बंजारे ग्राम हसदा अपने मकान के पास अहाता के पास मिला. जिसे पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया और अपने मकान के पास अहाता मे 5 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, कीमती 28,800 रुपये के कुल 240 पौवा छिपाकर एक काले रंग के बैग रखे थे।
वही एक प्लास्टिक के बोरी मे कुल 148 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 16,280 रुपये और एक प्लास्टिक के बोरी मे 79 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6,320 रूपये का मिला। कुल 463 पाव कुल कीमत 51,400 रुपये मिला. जिसे मौके पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने आरोपी विघनेश्वर बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर पेश किया।