
रायपुर। राजधानी रायपुर गुंडे-बदमाशों का गढ़ बन गया है रोजाना चाकूबाजी और हत्या जैसी वारदाते लगातार सामने आ रही है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरे राह वे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। सोमवार की रात पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से शहर सहमा हुआ है। वहीं बुधवार की रात भी फिर एक चाकूबाजी की घटना हुई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
शहर में हुए वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा आज तड़के प्रातः 06 बजे ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दिलीप मिश्रा,मुकेश बनिया,लेडी डॉन मुस्कान रात्रे और मेंहदी हसन समेत कई नामचीन गुंडे बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। छापेमार कार्रवाई के दौरान कुल 60 आरोपियों से चाकू जब्त कर संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई।
वहीं 12 नाबालिग जिसमें 02 महिला आरोपी सहित से कुल लगभग 34 किलोग्राम गांजा एवं 02 नग कार, 01 नग दोपहिया वाहन तथा आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन जब्त कर संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बस स्टैंड में छापेमारी के दौरान गांजा तस्करी करते 01 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को लगभग 15 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 87 अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् की गई कार्यवाही। इसके साथ ही बीएसयूपी कॉलोनियों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।