अम्बिकापुर। कुसमी थाना अंतर्गत आईडिया टावर से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वारदात में शामिल वाहन को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया की 4 जनवरी को ग्राम रातासिली स्थित आईड़िया टावर बंद होने की सूचना पर निलकंठपुर निवासी जनक सोनवानी रात 10 बजे चेक करने पहुँचा। तभी उसने देखा कि टावर के बाहर सड़क में वाहन क्र. सीजी 15 जेडी 1736 खड़ी थी, और कुछ लोग टावर से बैटरी खोल रहे थे। जनक को अपनी ओर आते देखकर तीनो चोर वहाँ से अपना वाहन व मोबाईल भी वहाँ से छोड़कर भाग खड़े हुए।
शिकायत पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर नगर के वार्ड क्र 5 निवासी वाहन मालिक इजाजुल हक पिता सफीक 22 वर्ष को पुछताछ के लिए थाने बुलाया गया। पुछताछ में मो. सद्दाम खान पिता सब्बिर खान 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र 5 और मो. इरफ़ान अंसारी पिता डोमन मियाँ 27 वर्ष निवासी वार्ड 10 बाजार पारा के साथ बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी के तीनो आरोपी इजाजुल, मो. सद्दाम व मो. इरफ़ान को गिरफ़्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक रौशन लकडा, दीपक बड़ा, आरक्षक संजय कुजुर, जमुना बड़ा एव संजय साहू, कृष्णा साहू का सराहनीय योगदान रहा।