
जगदलपुर- अन्तर्राज्जीय स्तर पर ठगी करने वाले गिरोह को आखिरकार बस्तर पुलिस ने बिहार से गिरप्तार कर लिया है.KYC अपडेट करने नाम पर मोबाईल के माध्यम से ठगी की गई है. आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया से 49 हजार रूपये की ठगी की गई है.
वही मोबाईल नंबर का KYC अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी कर जगदलपुर की महिला से रूपयों की ठगी की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जगदलपुर निवासी समाज सेविका बेला भाटिया ने अज्ञात आरोपियों के द्वारा मोबाईल के माध्यम से के.वाई.सी. अपडेट करने के नाम पर 49 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने संबंध मे कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था. जिस पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध दर्ज कर जाँच कर रही है.
इस मामले में आरोपियो के गिरप्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में कार्यवाही हेमु टीम गठित किया गया था। सायबर सेल की मदद से प्रार्थिया के मोबाईल नंबर में बातचीत करने वाले व्यक्ति का पूर्ण जानकारी प्राप्त कर टीम को आरोपियो को पकड़ने के लिये बिहार रवाना किया गया. जहाॅ बस्तर पुलिस की टीम के द्वारा दो दिन से लगातार आरोपियो कि गिरप्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दिया जा रहा था और दोनो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
वही पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा के.वाई.सी. अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर 49 हजार रूपये की ठगी करना स्वीकार किया। उक्त दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लिया गया है।