रायपुर- 8 साल से फरार टेरर फंडिंग(terror funding) के आरोपी राजू खान को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम बंगाल में होने की पुख्ता ख़बर पर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस बंगाल गई थी। जहां दुर्गापुर से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम आरोपी को लेकर रायपुर आ रही है.
आरोपी राजू खान पर आरोप है की राजू खान के खाते में पाकिस्तान से रुपये भेजे (money sent from Pakistan) जाते थे। इस मामले में 4 आरोपियों को रायपुर कोर्ट पहले ही सजा सुना चुकी है।