छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस विभाग अपराधियों को पकड़कर उनका जुलुस निकाल रही है, और लोगों के मन क्राइम के डर को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है, इसी बीच रायगढ़ में 4 दिन पहले पिटाई का वीडियो सामने आया था। जिसमें बदमाश ‘रावण’ ने दो युवकों को नंगा कर पीटा था। अब पुलिस ने आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया है। और गुरुवार को उसका जुलूस भी निकाला गया। इसमें बदमाश कह रहा है कि, अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है।
पुलिस ने जूटमिल थाने से बदमाश का जुलूस निकालकर शहर की सड़कों पर घुमाया। बंटी साहू उर्फ रावण आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस ने वायरल वीडियो से रावण गैंग के बदमाशों की पहचान की। मंगलवार को इनके 9 सदस्यों को पकड़कर उनका भी जुलूस निकाला था।
छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 साल पूरे,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CM ने बताया कार्यकाल का लेखा जोखा