सूरजपुर। जिले में इन दिनों रात के समय में होटल, ढाबों और सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। जहां आए दिन ट्रकों से ये गिरोह सैकड़ों लीटर डीजल पार कर रहे है जिस वजह से ट्रक मालिक परेशान है। डीजल चोरी की मिल रही सूचना पर तारा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है।
जिले के एडिशनल एसपी हरीश राठौड़ ने बताया कि तारा पुलिस चौकी क्षेत्र में भी डीजल चोरी की जानकारी के बाद मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार किया गया है वही एक आरोपी फरार है। जहां आरोपी के पास से 20 हजार रुपये कीमत के 200 लीटर डीजल और चोरी के औजार जप्त किए गए हैं। वहीं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो को भी जप्त किया गया है। गौरतलब है कि गिरफ्तार किए आरोपी को पूर्व में भी डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।