नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह एजेंट आंतकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था और विदेशों से पैसे जुटाकर जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों पर खर्च करता था।
केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से दोनों राज्यों की पुलिस ने हवाला एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट के तौर पर काम करता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है। वह हवाला नेटवर्क में दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के माध्यम से जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी।