भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रमक बल्लेबाज विनोद कांबली हमेशा अपनी गतिविधियों के कारण चर्चा में रहते हैं. अपने व्यवहार के कारण सुर्खियां बटोरने वाले कांबली एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। मशहूर बल्लेबाज कांबली अपने आक्रमक बर्ताव के कारण एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गए हैं.. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शराब के नशे में गाड़ी से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद पुलिस ने कांबली की मेडिकल जांच करवाई, इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।(Indian Cricket Team)
जानकारी के मुताबिक, रविवार 27 फरवरी की दोपहर कांबली को बांद्रा में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. कांबली पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में बांद्रा में अपनी रेसिडेंशियल सोसायटी के गेट पर गाड़ी से टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सोसायटी के गार्ड के साथ जमकर बहस की, जिसके कारण पुलिस में शिकायत की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
समाचार एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया कि गिरफ्तारी के बाद कांबली का मेडिकल टेस्ट किया गया और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. मुंबई पुलिस ने कहा, “विनोद कांबली को गिरफ्तार कर लिया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उनकी मेडिकल जांच भाभा अस्पताल में की गई है और उनके खून का सैंपल भी सीए के लिए सुरक्षित रखा गया है.
गौरतलब है कि, विनोद कांबली ने 1990 के दशक में भारतीय टीम में जगह बनाई थी और लंबे वक्त तक टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने 17 टेस्ट में 54 की औसत से 1084 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे. वहीं 104 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 2477 रन निकले थे, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक ठोके थे