बिलासपुर। जिले की नाक कही जाने वाली, सिविल लाइन पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को पकड़ कर उन्हें रोकने में सफलता हासिल की है. देसी कट्टा, बंदूक और धारदार चाकू के साथ तीन नाबालिग सहित पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. शहर में खुलेआम आरोपी आर्म्स के साथ घूम रहे थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि शहर में अपराध को रोकने के लिए सघनता से चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा थाने की टीम को संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों को पकड़कर पूछताछ के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक बाइक में देसी कट्टा व अन्य हथियार लेकर घूम रहे हैं और कभी भी शहर में गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक सवारो को पकड़ लिया. जिनके तलाशी में युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक चिड़ीमार बंदूक और तीन धारदार चाकू बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.