रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है।
तिल्दा नेवरा थाने में प्रार्थी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि सरोरा स्थित जगदम्बा प्लास्टोकम गोदाम में रखे लोहे के सामान को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान 6 संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सरोरा के कोलम्मा डबरी तालाब के पास लुक छिपकर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी
नरोत्तम चेलक उर्फ गोलू उर्फ स्वामी पिता राजकुमार चेलक उम्र 24 साल
लखन कुमार बघेल उर्फ गदद्दा पिता जगतारण बघेल उम्र 21 साल
दीपचंद बघेल उर्फ दीलू पिता वानेन्द्र बघेल उम्र 20 साल
तोरण टंडन पिता संतूराम टंडन उम्र 20 साल
धन्ना घृतलहरे पिता पंचू घृतलहरे उम्र 21 साल
राकेश कुमार महिलांगे पिता महेन्द्र कुमार महिलांगे उम्र 22 साल सभी साकिनान ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.