छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा में पुलिस ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भांसी थाना क्षेत्र के राजा बंगला से घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
सर्चिंग के दौरान टीम ने भांसी थाना क्षेत्र के राजा बंगला के पास से तीन नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने सफलता हासिल की. जवानों ने नक्सलियों के पास से एक टिफिन बम, एक इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक पिट्ठू, देसी हैंड ग्रेनेड, तीर बम और अन्य दैनिक उपयोगी समान बरामद किया है.
पुलिस गिरफ्त में आए भीमा पोटाम, आयतु अतरा और लच्छि अतरा जनमिलिशिया सदस्य हैं, जो पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. फिलहाल गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.