कवर्धा: भोरमदेव अभ्यारण्य के बकोदा गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. करीब 2 घंटे चली मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है इसके साथ ही 6 नक्सलियों के जिंदा पकड़े जाने की भी सूचना है. देर रात नक्सलियों की सूचना मिलने पर सुबह जवानों की टीम मौके के लिए रवाना हुई. बकोदा गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
मठुभेड़ के बाद जवानों ने सर्चिंग की, जिसमें मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया गया है. वहीं मौके से खून के धब्बे मिलने से नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है.