बिलासपुर। नाबालिग छात्र के अपहरण और फिरौती के मामले का बिलासपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पैसे के लालच में गांव के युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से धारदार चाकू सहित मोबाइल जब्त किया गया है।
दरअसल, तखतपुर थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय छात्र हिमालया पाण्डेय का मंगलवार को अपहरण हो गया था। रोजाना की तरह हिमालया घर से ट्यूशन के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आया। इस बीच देर शाम परिजनों को आरोपियों का फोन आया और उन्होंने हिमालया के अपहरण का जानकारी देते हुए 10 लाख रुपए फिरौती का डिमांड किया। बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। आईजी और एसपी के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया और मामले में जांच शुरू की गई।
इस बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल के जरिए अहम सुराग मिला। जिसमें अपहृत छात्र के सकरी क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर सकरी क्षेत्र में दबिश दी और यहां से अपहृत छात्र को ट्रेस कर लिया। इस दौरान एक नाबालिग सहित सात अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि, गांव के ही युवकों ने पैसे के लालच में छात्र का अपहरण किया था। इसमें नाबालिक आरोपी ने पहचान का फायदा उठाते हुए अपहृत छात्र को अपने झांसे में लिया था।
जिसके बाद ट्यूशन से घर वापस लौटने के दौरान बीच रास्ते से ही छात्र का अपहरण कर लिया गया। अपहृत छात्र के परिजन पैसे से सक्षम थे, लिहाजा आरोपियों ने अपहरण के लिए छात्र को निशाना बनाया था। आरोपियों से धारदार चाकू, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं अपहृत बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
आईजी रतनलाल डांगी ने कहा, युवकों ने पैसे के लालच में छात्र का अपहरण किया था,एक नाबालिग सहित सात अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।