PM आवास हितग्राहियों के लिए 2044 करोड़ की पहली किस्त हुई जारी, CM साय ने धोये महिला हितग्राही के पैर…
RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 लाख 11 हजार PM आवास हितग्राहियों को 2044 करोड़ की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर किए हैं। इसी बीच CM विष्णुदेव साय ने मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम में एक महिला हितग्राही के पैर धोए साथ ही हितग्राही के सामने हाथ जोड़े और मकान भी सौंपा।
ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख 46 हजार 932 आवास
CM साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार 932, शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों को आवास दिए जा रहे हैं। देशभर में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का 30 प्रतिशत आवास छत्तीसगढ़ में स्वीकृत हुआ है, यह बड़ी बात है।
18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देंगे
साय ने कहा कि PM ने कहा था कि सरकार बनते ही वंचित हितग्राहियों को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी देंगे। वो पूरा हो रहा है। साय ने कहा कि 8 लाख 46 हजार 932 हितग्राहियों को पैसे जारी किए जा चुके हैं।
वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि ऐसे लोग जिनका नाम आवास की लिस्ट में रह गया था। उनको भी नाम जोड़ने का अवसर मिलेगा। विजय शर्मा ने कहा कि 2011 के आवासहीनों की सूची जिसे परमानेंट वेटिंग लिस्ट कहा जाता है, वह छत्तीसगढ़ में पूरी हुई है।
आपको बता दें कि रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री दयाल दस बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी आदिवासी महिलाओं के पैर पखारे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी पहुंचे।