गंगाजल लेकर विश्वनाथ मंदिर पहुंचे PM मोदी, कुछ देर में विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का करेंगे लोकार्पण…
2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों और आध्यात्मिक गुरुओं को करेंगे संबोधित...
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए परिसर का आज लोकार्पण होने जा रहा है। काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। जिसको लेकर आज ललिता घाट से गंगाजल लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। वही अभी मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ की जा रही है वही गंगाजल से बाबा का अभिषेक किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आज से दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। जहाँ पीएम मोदी ने आज काशी पहुंचकर काल भैरव मंदिर में पूजा की। पूजा के बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट तक गए। यहां से मोदी क्रूज में बैठकर ललिता घाट पहुंचे थे।
PM मोदी करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देशभर से आए हुए 2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं और विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे। करीब शाम 6 बजे PM मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।
काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र को विकसित किया गया है।
काशी धाम का मंदिर चौक क्षेत्र अब इतना विशाल है कि यहां 2 लाख श्रद्धालु खड़े होकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इसके चलते अब सावन के सोमवारों, महाशिवरात्रि के दौरान शिव भक्तों को दिक्कत नहीं होगी।